हिंद रक्षक संगठन द्वारा सोमवार को नई आबादी बांसवाडा स्थित महाकाल मंदिर से भगवान भोले नाथ की शाही शोभा यात्रा निकाली गई l
जो नई आबादी, कलेक्ट्री रोड, त्रयम्बकेश्वर महादेव, जवाहरपुल, गाँधी मूर्ति, चन्द्रपोल गेट, पिपली चौक, पेलेश रोड, महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, डेगली माता, पाला रोड होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंची l शोभा यात्रा के दोरान भगवान भोले की झांकी, संतो का सानिध्य एवं तोप से पुष्प वर्षा जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना 1
No comments:
Post a Comment