Friday, 8 September 2017

Ganesh Utsav 2017 at Balmukund Ganesh Mandal Teli Samaj, Banswara

Ganesh Utsav Banswara 2017

कालिया दमन(मर्दन)
देखो कालिया के फण पर नाचत गणेशा
शहर के बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज द्वारा बालमुकुन्द चौक पर गणेशोत्सव के तहत सजाई गई भगवान गणेशजी के कालिया मर्दन की श्रृंगारित प्रतिमा में सर्पों द्वारा भगवान गणेशा को ढंश मारना, गणेशजी का सर्पों पर नृत्य करना व भगवान द्वारा कालिया को मारना व बिजली की आवाज ने भक्तों को काफी आकर्षित किया हर कोई देखकर भाव विभोर हो जाता है ।
Ganesh Utsav Banswara 2017 at Balmukund Chowk, Teliwada, Banswara (Raj.)









Monday, 31 July 2017

Banswara Kawad Yatra 2017





Shree Radha Krishna Kawad Yatra Sewa Dal Banswara 2017
श्री राधा कृष्ण कावड़ यात्रा सेवा दल 2017 एक झलक .....

Wednesday, 24 May 2017

Thursday, 11 May 2017

Shree Mahant Shree Rampriyadasji Maharaja "Tyagiji"

श्री महंत श्री रामप्रियदासजी महाराज "त्यागीजी"

Tuesday, 9 May 2017

Narsingh Bhagwan - भगवान नृसिंह Darshan at Tapobhumi Laliwav Math, Banswara

Narsingh Temple, Tapobhumi Laliwav Math Banswara
Narsingh Jayanti 2017


लालीवाव मठ में भगवान नृसिंह का आकर्षक श्रृंगार
बांसवाड़ा. शहर के सूरजपोल स्थित लालीवाव मठ में हर साल की तरह इस साल भी भगवान नृसिंह का प्राकट्योत्सव उल्लास के साथ मनााया गया। शाम 7 बजे संध्या आरती करने के बाद रात को भजन संध्या हुई। इसमें भक्तों ने भगवान के प्राकट्योत्सव से जुड़े सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। नृसिंह जयंती पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए महंत हरिओमशरणदासजी ने कहा कि भक्त के लिए भगवान कुछ भी कर सकते हैं, असुरों को पटकने के लिए कोई भी रूप धारण करते हैं, हिरण्यकश्यपु जैसे असुर जब भक्त प्रहलाद को परेशान करते, तब भगवान प्रहलाद को नृसिंह रूप धारण कर अभयदान देते हैं।











Saturday, 15 April 2017

आमंत्रण - श्रीमद् भागवत कथा - प.पू. महाण्डलेश्वर श्रीमहंत श्री हरिओमदासजी महाराज

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
आमंत्रण
श्रीमद् भागवत कथा
इस अत्यंत पुण्यदायक अनुष्ठान व
कथा श्रवण के महनीय एवं
अलम्य अवसर का दिव्य लाभ
लेने हेतु बन्धु-बान्धव,
इष्ट-मित्रों एवं परिजनों
के साथ आप सादर आमंत्रित है ।

श्रीमद् भागवत कथा
दिनांक - 16 अप्रैल 2017 से 23 अप्रैल 2017
समय - प्रातः 11 से सायं 4 बजे
स्थान - सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर
उदाजी का गढ़ा, घाटोल, जिला-बाँसवाड़ा


Sunday, 26 March 2017

रंगपंचमी फागोत्सव-2017 at Balmukund Ganesh Mandal, Balmukund Chowk, Banswara

सम्मानीय गोफण टी.वी. (गोल्डी टीवी)
द्वारा फागोत्सव ‘‘भजन-संध्या’’
का प्रसारण करने पर
बालमुकुन्द गणेश मण्डल द्वारा
बहुत बहुत धन्यवाद....
एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं ।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...
जय श्री राम, जय भारत, जय हिन्द ।


रंगपंचमी फागोत्सव-2017 at Balmukund Ganesh Mandal, Balmukund Chowk, Banswara

सम्मानीय गोफण टी.वी. (गोल्डी टीवी)
द्वारा फागोत्सव ‘‘भजन-संध्या’’
का प्रसारण करने पर
बालमुकुन्द गणेश मण्डल द्वारा
बहुत बहुत धन्यवाद....
एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं ।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...
जय श्री राम, जय भारत, जय हिन्द ।


रंगपंचमी फागोत्सव-2017 at Balmukund Ganesh Mandal, Balmukund Chowk, Banswara

सम्मानीय गोफण टी.वी. (गोल्डी टीवी)
द्वारा फागोत्सव ‘‘भजन-संध्या’’
का प्रसारण करने पर
बालमुकुन्द गणेश मण्डल द्वारा
बहुत बहुत धन्यवाद....
एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं ।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...
जय श्री राम, जय भारत, जय हिन्द ।


रंगपंचमी फागोत्सव-2017 (All Photos) at Balmukund Ganesh Mandal

रंगपंचमी फागोत्सव-2017 (All Photos)
at Balmukund Ganesh Mandal, Balmukund Chowk, Kishanpol Teliwada, Banswara

Sunday, 19 March 2017

आज बिरज में होरी रे रसिया.... Aaj Biraj Mein Hori Re Rasiya, Rangotsav Bhajan Sandhya "Rang Panchami" at Balmukund Ganesh Mandal, Balmukund Chowk, Teliwada, Banswara (Raj.)

आज बिरज में होरी रे रसिया....
दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, दैनिक नवज्योति, हैल्लो बाँसवाड़ा, गोफण टीवी, इण्डिया टीवी आदि सभी को बालमुकुन्द गणेश मण्डल की और से बहुत-बहुत साधुवाद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ



Saturday, 18 March 2017

Rang Panchami Bhajan Sandhya रंग पंचमी फागोत्सव भजन संध्या (Balmukund Ganesh Mandal)

बालमुकुन्द चौक पर देर रात तक फागोत्सव की धूम
शहर के बालमुकुन्द गणेश मण्डल, बालमुकुन्द चौक, तेलीवाड़ा द्वारा 17.3.2017 को रंगपंचमी के पावन अवसर पर भव्य फागोत्सव आयोजन किया गया । जिसमें शहर के सभी धर्मानुरागी भक्तों ने भाग लिया व फाग भजनों का भरपुर आनंद लिया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री बालमुकुन्दजी भगवान की पदरावनी ढ़ोल नगारें, पुष्प वर्षा, युवाओं ने जोश के साथ नारे लगाते हुए की गई । इसके पश्चात दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना के साथ फागोत्सव का प्रारंभ किया गया ।
इसके साथ ही श्री राधा वल्लभ मण्डल का स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन के साथ ही फाग के भजनों की शुरुआत की गई । श्री राधा वल्लभ मण्डल द्वारा ‘‘रंग भरी रंग भरी रंग सु भरी, होरी आई होरी आई रंग सु भरी’’, आज बिरज में होरी रे रसिया, होरी के रसिया, तेरे नैनो में मारी पिचकारी, मारों खो गयो नवलखा हार ओ रसिया होरी में, होरी खेलने आए बालमुकुन्द आदि भजनों के साथ सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें भक्तों ने देर रात तक फाग भजनों का ठाकुरजी के सानिध्य में भरपुर आनंद लिया एवं भक्तों ने अपने जीवन को भगवान की होरी से रंग डाला । फागोत्सव में पुष्प वर्षा, गुलाल वर्षा काफी आकर्षण का केन्द्र रहा ।
बालमुकुन्द गणेश मण्डल के युवाओं का लम्बे समय से यह विचार था की जिस तरिके से ये बालमुकुन्द चौक का नाम रखा है तो बालमुकुन्द चौक पर श्री बालमुकुन्दजी भगवान एक बार पधारे एवं उनके सानिध्य में फागोत्सव का आयोजन हो । भगवानश्री के दिव्य कृपा से रंगपंचमी के पावन अवसर पर बालमुकुंद गणेश मण्डल का यह संकल्प पूर्ण हुआ ।
फाग भजनों के पश्चात देर रात 12.15 बजे भगवानश्री को ‘‘ऐ तमे जमवा पधारो मारा लाल’’ भोग लगाया गया एवं भोग के पश्चात भगवानश्री की आरती की गई । आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ ही फागोत्सव का समापन किया ।


बालमुकुन्द गणेश मण्डल द्वारा श्री राधा वल्लभ मण्डल को बहुत-बहुत साधुवाद व उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं तेली समाज के समस्त तन-मन-धन से सहयोग द्वारा के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया ।