Monday 29 August 2016

Dhwaj Sthapna

ध्वज स्थापना के साथ बालमुकुन्द गणेशोत्सव का श्री गणेश 
बाँसवाड़ा । रविवार को प्रथम पूज्य भगवान गजानन के दस दिवसीय महामहोत्सव की तैयारियां इन दिनों जौरो पर चल रही है । शहर के बालमुकुन्द मण्डल किशनपोल तेलीवाड़ा द्वारा बालमुकुन्द चौक पर ध्वज स्थापना का आयोजन रखा गया जिसमें ध्वजा स्थापना के साथ दस दिवसीस गणेश महोत्सव का श्री गणेश किया गया जिसमें समाज के अनेकों युवा भाईयों ने भाग लिया ।
प्रत्येक गली-गली में युवा इस महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए है । इस में छोटे बच्चे भी पीछे नहीं है यह भी गली गली में गणपती बाप्पा मोरिया गाते हुए मिल जाएगे, मानो की वह अभी ही देवा का स्वागत करने के लिए तैयार हो ऐसा प्रतीक होता है । विघ्नहर्ता के दस दिवसीय आयोजन की तैयारियां इन दिनों चरम पर है । जगह जगह पंडाल की तैयारिया भी शुरु है ....



No comments:

Post a Comment