Thursday, 20 September 2012
Monday, 3 September 2012
भगवान भोले की शाही सवारी
Bhagwan Bhole ki Shahi Sawari in Banswara
हिंद रक्षक संगठन द्वारा सोमवार को नई आबादी बांसवाडा स्थित महाकाल मंदिर से भगवान भोले नाथ की शाही शोभा यात्रा निकाली गई l
जो नई आबादी, कलेक्ट्री रोड, त्रयम्बकेश्वर महादेव, जवाहरपुल, गाँधी मूर्ति, चन्द्रपोल गेट, पिपली चौक, पेलेश रोड, महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, डेगली माता, पाला रोड होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंची l शोभा यात्रा के दोरान भगवान भोले की झांकी, प. पू. महामंडलेश्वर श्री हरिओमशरणदास जी महाराज (श्री लालीवाव मठ पीठाधीश्वर), प. पू. श्रीमहंत श्री घनश्यामदासजी महाराज (श्री ब्रह्मधाम गुरुआश्रम छींच ), श्री संत श्री रामप्रकाश जी महाराज (बड़ा रामद्वारा) आदि संतो का सानिध्य एवं तोप से पुष्प वर्षा जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना 1
Subscribe to:
Posts (Atom)