Wednesday, 24 May 2017

Thursday, 11 May 2017

Shree Mahant Shree Rampriyadasji Maharaja "Tyagiji"

श्री महंत श्री रामप्रियदासजी महाराज "त्यागीजी"

Tuesday, 9 May 2017

Narsingh Bhagwan - भगवान नृसिंह Darshan at Tapobhumi Laliwav Math, Banswara

Narsingh Temple, Tapobhumi Laliwav Math Banswara
Narsingh Jayanti 2017


लालीवाव मठ में भगवान नृसिंह का आकर्षक श्रृंगार
बांसवाड़ा. शहर के सूरजपोल स्थित लालीवाव मठ में हर साल की तरह इस साल भी भगवान नृसिंह का प्राकट्योत्सव उल्लास के साथ मनााया गया। शाम 7 बजे संध्या आरती करने के बाद रात को भजन संध्या हुई। इसमें भक्तों ने भगवान के प्राकट्योत्सव से जुड़े सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। नृसिंह जयंती पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए महंत हरिओमशरणदासजी ने कहा कि भक्त के लिए भगवान कुछ भी कर सकते हैं, असुरों को पटकने के लिए कोई भी रूप धारण करते हैं, हिरण्यकश्यपु जैसे असुर जब भक्त प्रहलाद को परेशान करते, तब भगवान प्रहलाद को नृसिंह रूप धारण कर अभयदान देते हैं।