Tuesday, 23 September 2014
Saturday, 13 September 2014
Thursday, 11 September 2014
Wednesday, 10 September 2014
Monday, 1 September 2014
Sunday, 24 August 2014
Wednesday, 23 July 2014
Kawad Yatra 3-4 August ko...
कावड़ यात्रा 3-4 अगस्त को .....
बांसवाड़ा. बेणेश्वरधामसे मंदारेश्वर शिवालय तक 3 4 अगस्त को निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा के लिए प्रचार रथ को लालीवाव मठाधीश महंत हरिओमशरणदास महाराज ने धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महंतश्री ने कहा कि श्रावण मास में कावड़ यात्रा करने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से अश्वमेघ यज्ञ जितना पुण्य मिलता है। इस अवसर पर दत्त मंदारेश्वर शिवालय सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष महंत पंडित प्रेमकांत जोशी, संरक्षक हरिप्रसाद अग्रवाल, कावड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष कांतिलाल पटेल, महामंत्री प्रफुल्ल दक, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, भरतभाई पटेल, हरिप्रसाद मेहता, घनश्याम जोशी, बिन्नी पटेल मौजूद थे। संचालन बृजमोहन तूफान ने किया।
बांसवाड़ा. बेणेश्वरधामसे मंदारेश्वर शिवालय तक 3 4 अगस्त को निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा के लिए प्रचार रथ को लालीवाव मठाधीश महंत हरिओमशरणदास महाराज ने धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महंतश्री ने कहा कि श्रावण मास में कावड़ यात्रा करने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से अश्वमेघ यज्ञ जितना पुण्य मिलता है। इस अवसर पर दत्त मंदारेश्वर शिवालय सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष महंत पंडित प्रेमकांत जोशी, संरक्षक हरिप्रसाद अग्रवाल, कावड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष कांतिलाल पटेल, महामंत्री प्रफुल्ल दक, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, भरतभाई पटेल, हरिप्रसाद मेहता, घनश्याम जोशी, बिन्नी पटेल मौजूद थे। संचालन बृजमोहन तूफान ने किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)